महाराष्ट्र के पालघर जिले के मनोर नंदगांव स्थित श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मनोर के सभी मारवाड़ी समाज के व्यापारीगण और अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद हवन का आयोजन किया गया। हवन कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चला, जिसमें नेमाराम पटेल, अमृतलाला माली, संजय भाई करवत, संजय भाई गोहिल और सुनील टोकरे दापचेरी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
हवन के पश्चात मारवाड़ी समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए भक्तिरस में झूमते हुए नृत्य रानी का आनंद लिया। शाम को भगवान की भक्ति से सराबोर माहौल में भंडारे का आयोजन हुआ, जो रात 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक चला। भक्तों ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी मनोर के भगवती इलेक्ट्रॉनिक द्वारा तृप्ति समाचार को दी गई। हनुमान जयंती का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामूहिकता का प्रतीक बनकर सभी श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया।