---Advertisement---

भगवान परशुराम सेवा समिति, मुरादाबाद

Mradabad
---Advertisement---

🌿 19वें महाव्रत पारायण एवं पत्रिका विमोचन कार्यक्रम 🌿

भगवान परशुराम सेवा समिति, मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित 19वें महाव्रत पारायण एवं पत्रिका विमोचन कार्यक्रम दिनांक 1 अप्रैल 2025, मंगलवार को मनोरंजन सदन में सम्पन्न होगा।

बैठक संपन्न

इस भव्य आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत समिति की इकाई बैठक पीतल नगरी स्थित शशांक इलेक्ट्रिकल्स (श्री निशांक शर्मा जी के प्रतिष्ठान) पर आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्य

  • समिति संयोजक – श्रीमान संजय स्वामी जी
  • समिति महामंत्री – श्रीमान राजेंद्र मोहन शर्मा जी
  • युवा इकाई अध्यक्ष – श्री निशांक शर्मा जी
  • युवा इकाई प्रभारी – श्री हिमांशु वशिष्ठ जी
  • श्री सिद्धार्थ शर्मा जी
  • एडवोकेट सुरेंद्र कुमार शर्मा जी
  • श्री संजय पाठक जी
  • श्री राजीव पांडेय जी
  • श्री राजीव शर्मा जी
  • एडवोकेट विजय शर्मा जी
  • श्री राज भारद्वाज जी
  • श्री उत्कर्ष भारद्वाज जी
  • श्री हिमांशु शुक्ला जी
  • श्री रामजी पांडेय जी (संघटन मंत्री – युवा इकाई)

बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय

आगामी कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्रों का वितरण
परिवार संपर्क अभियान की रूपरेखा
समिति का विस्तार एवं नए सदस्यों का जुड़ाव
समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का चरणबद्ध प्रचार-प्रसार
आगामी कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति

इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। भगवान परशुराम जी की कृपा से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। 🚩🙏🏻

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment