बीसलपुर-पीलीभीत से नदीम हुसैन की रिपोर्ट।
बीसलपुर-पीलीभीत। गेहूं लेकर जा रहा ट्रक हाईवे पर साइड बचाने के दौरान पेड़ से टकराकर खोखे पर पलट गया। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त खोखा बंद था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बिलसंडा बीसलपुर हाईवे पर हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। बिलसंडा की ओर से ट्रक संख्या यूपी 26 टी 7292 गेहूं लादकर बीसलपुर की ओर जा रहा था। नांद गांव के पास बैंक के सामने वाहन को बचाने के चक्कर में रोड से उतरकर अनियंत्रित होते हुए पेड़ से टकरा गया और बाल कटिंग के खोखे पर पलट गया। खोखा ईंटगांव खेड़ा के रहने वाले संदीप का था। अच्छा ये रहा कि जरूरी काम से बाहर होने के कारण खोखा खुला नहीं था। वैसे रोज सुबह 8 बजे तक खुल जाता है। लोड होने के कारण ट्रक की बाडी फट गई। गेहूं फैल गया। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। काफी देर तक यही क्लीयर नहीं हो पाया कि कहीं कोई ट्रक के नीचे दबा तो नही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।