लखनऊ, Tripi Samachar: राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आज कान्हा उपवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गौवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाएं तथा उन्हें पोषणयुक्त चारा उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चारे-पानी की समुचित उपलब्धता के साथ-साथ साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया।
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सभी गौशालाओं का संचालन प्रभावी और व्यवस्थित ढंग से किया जाए ताकि गौवंश संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद कुमार राव समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tripti Samachar के लिए लखनऊ से संवाददाता अंकिता पाल की रिपोट।